अनोखा तरीका से मनाया गया वृद्धि घोषाल का जन्म दिन
आसनसोल । आसनसोल कल्याणपुर हाउसिंग स्थित अवसर क्लब के सदस्य अनूप घोषाल की बेटी वृद्धि घोषाल के 18वें जन्मदिन के मौके पर रविवार 22 नंबर वार्ड स्थित अवसर क्लब प्रांगण में रक्तदान शिविर और ब्लड ग्रुप जांच शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर बोरो चेयरमैन अनिमेष दास, रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रबीर धर, जीवन सुरक्षा के असीम सरकार, सुदीप गुहाराय, क्लब अध्यक्ष प्रशांत भट्टाचार्य, सचिव तापस सेनगुप्ता, अनूप घोषाल, दीपशिखा घोषाल, नंदलाल घोषाल, रेखा घोषाल, पृथा धर, अबीर धर सहित क्लब के अन्य सदस्य उपस्थित थे। रक्तदान शिविर की शुरुआत गुब्बारे और कबूतर उड़ाकर की गई। वृद्धि घोषाल के 18 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष पर अवसर क्लब प्रांगण में इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मौके वृद्धि घोषाल ने पहली बार रक्तदान किया। उन्हें अनिमेष दास द्वारा प्रमाणपत्र प्रदान किया। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए वृद्धि घोषाल के पिता अनूप घोषाल ने बताया कि अवसर क्लब की तरफ से हर साल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। इसके जरिए वह थैलेसीमिया के बारे में लोगों को जागरूक करने का प्रयास करते हैं। इस साल भी इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।
आज एक खास दिन है आज उनकी बेटी का जन्मदिन है। इस अवसर पर क्लब प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। इसके साथ ही यहां पर थैलेसीमिया की जांच भी की जा रही है, ब्लड ग्रुप, ईसीजी, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर की भी जांच की गई। उन्होंने कहा कि क्लब की तरफ से हर साल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है।इस शिविर से 40 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य रखा गया है। वही अनिमेष दास ने वृद्धि घोषाल के जन्मदिन पर उनको बधाई दी।
इसके साथ ही उन्होंने वृद्धि घोषाल और उनके पूरे परिवार को उनके जन्मदिन पर रक्तदान शिविर के आयोजन के लिए सराहना की। वहीं क्लब के अध्यक्ष प्रशांत भट्टाचार्य ने कहा कि उनके क्लब की तरफ से हर साल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। इसका मकसद रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करना है और यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी मरीज रक्त की कमी से परेशान न हो। उन्होंने सभी से रक्तदान शिविर के आयोजन का अनुरोध किया।