पूर्व रेलवे के अपर महाप्रबंधक ने जसीडीह और बैद्यनाथधाम स्टेशनों का दौरा किया
आसनसोल । अनीत दुलत/अपर महाप्रबंधक/पूर्व रेलवे ने परमानंद शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक/पूर्व रेलवे आसनसोल सहित मंडल के नामित शाखा अधिकारियों के साथ शनिवार आसनसोल मंडल के जसीडीह और बैद्यनाथधाम स्टेशन का निरीक्षण किया। अनीत दुलत ने जसीडीह स्टेशन परिसर और सर्कुलेटिंग एरिया, टिकट बुकिंग काउंटर, यात्रियों के लिए शौचालयों, पेयजल नलों, प्रतीक्षालय, सामूहिक शयनकक्ष, वीआइपी लाउंज, प्लेटफार्म सं.1 पर स्थित रेस्तराँ (रेस्टूरेंट), पैदल ऊपरी पुल, समस्त स्थापना भवनों, अधिकारी विश्राम गृह और चल रहे विकासमुलक परियोजनाओं आदि का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को पाई गई कमियों को दूर करने तथा इसकी बेहतरी के लिए आवश्यक निदेश दिया। उन्होंने प्लेटफार्म और सर्कुलेटिंग क्षेत्र की
साफ-सफाई पर विशेष बल दिया।
उन्होंने जसीडीह से आसनसोल सेक्शन का विंडो ट्रैलिंग निरीक्षण भी किया। बाद में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय भवन/आसनसोल स्थित नवीन सभाकक्ष (दामोदर) में मंडल के समस्त शाखा अधिकारियों के साथ एक बैठक भी की और विभिन्न परिचालनिक और संरक्षा संबंधी मामलों पर गहन चर्चा भी की तथा साथ ही मंडल के लोडिंग निष्पादन को बढ़ाने के कार्य-प्रणाली पर भी खास चर्चा की। उन्होंने इसी क्रम में आसनसोल मंडल के शाखा अधिकारियों के साथ अपने 35 वर्षों के अमूल्य अनुभवों का उपस्थित अधिकारियों के साथ साझा भी किया।
इस दौरान उन्होंने ने मंडल के कोविड योद्धाओं को विशेष पुरस्कार प्रदान किया।