बांग्ला भाषा के प्रचार प्रसार के लिए बांग्ला भाषी जनता को और कोशिश करनी होगी – अमरनाथ चटर्जी
आसनसोल । अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के मौके पर शुक्रवार आसनसोल नगर निगम में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया और भाषा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर मेयर विधान उपाध्याय, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, उपमेयर वशिमल हक, एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी के अलावा विभिन्न वार्ड के पार्षद नगर निगम के कर्मचारी और अधिकारी उपस्थित थे। इस मौके पर अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि 1952 में आज ही के दिन बांग्ला भाषा को सरकारी स्वीकृति प्रदान करने की मांग करते हुए तत्कालीन ईस्ट पाकिस्तान में आंदोलन कर रहे लोगों पर पाकिस्तान सरकार द्वारा कार्रवाई की गई थी, जिसमें कई लोग शहीद हुए थे। उन्हीं की याद में और उसे आंदोलन को सम्मान देते हुए यूनेस्को द्वारा 1999 में 21 फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के रूप में घोषित किया गया था। उन्होंने कहा कि बांग्ला एक ऐसी भाषा है जिसके लिए आंदोलन किया गया और बांग्ला भाषा पर आधारित एक देश का निर्माण हो गया। उन्होंने कहा की बांग्ला विश्व की सबसे प्रसिद्ध और समृद्ध भाषाओं में से एक है, करोड़ों की तादाद में लोग बांग्ला भाषा का प्रयोग करते हैं। अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि बांग्ला भाषा के प्रचार प्रसार के लिए बांग्ला भाषी जनता को और कोशिश करनी होगी।