विद्यापति-योग शिविर के 16 वें स्थापना दिवस रंगा रंग कार्यक्रम का किया गया आयोजन
Oplus_131072
दुर्गापुर । दुर्गापुर टाउनशिप बिजोन विद्यापति स्थित विद्यापति-योग शिविर के 16 वें स्थापना दिवस पर शुक्रवार की संध्या रंगा रंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन अतिथियों ने 16 दीप प्रज्वलित कर किया गया। मौके पर नृत्य, गीत, योगासन सूर्य नमस्कार, चंद्र नमस्कार, ताली योग आदि, नाटक और कॉमेडी का प्रदर्शन किया।
नृत्य प्रदर्शन रखी विश्वास और इंद्राणी देव ने की। संस्था के अध्यक्ष गुरुप्रसाद माइति ने आमंत्रित अतिथियों को सम्मानित किया। पश्चिम बंगाल योग समिति के राज्य प्रभारी चंद्रकांत राठौड़, राज्य महिला प्रभारी पतंजलि योग समिति की आसनसोल निवासी सुनीता ठाकुर शामिल हुईं। गुरुप्रसाद माइति ने सभी अतिथियों को सम्मानित करने के बाद कहा कि हम आपके आभारी हैं कि आपलोगों के सहयोग और भागीदारी के बिना इतना बड़ा आयोजन असंभव होता।