आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 58 स्थित जगडीह ग्राम में पांच दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का गुरुवार की रात समापन दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि पश्चिम बंगाल के विशिष्ट समाजसेवी धार्मिक प्रवृत्ति के धनी कृष्णा प्रसाद उपस्थित हुए। भागवत कथा में पहुंचकर उन्होंने भागवत पीठाधीश ऋषिकेश महाराज जी को प्रणाम किया एवं वहां पहुंचे हुए सभी श्रद्धालुओं का अभिनंदन किया।
पश्चिम बंगाल आसनसोल सहित समग्र विश्व में शांति के लिए भगवान से आशीर्वाद मांगा और यहां के लोगों के लिए मंगल कामना की। भागवत कथा सुनने से आध्यात्मिक विकास होता है और भगवान के प्रति भक्ति गहरी होती है। भागवत कथा सुनने से पापों का नाश होता है और पितरों की शांति होती है। भागवत कथा सुनने से आत्मा को मुक्ति का मार्ग मिलता है।मनुष्य अपने वास्तविक स्वरूप को जान जाता है।भागवत कथा सुनने से मृत्यु के भय से मुक्ति मिलती है। रोग-शोक, पारिवारिक अशांति दूर होती है।आर्थिक समृद्धि और खुशहाली आती है। भागवत कथा सुनने से मन भगवान के चरणों में लग जाता है।कृष्णा प्रसाद ने कहा कि भागवत कथा सुनने से पुण्य मिलता है। उन्होंने कहा ऐसे धार्मिक आयोजन से पूरे वातावरण में एक शांति का माहौल बनता है, श्रद्धालुओं को ईश्वर के प्रति आस्था बढ़ता है और लोग सत्य राह पर चलकर पाप मुक्त जीवन व्यतीत करने के लिए प्रेरित होते हैं। कृष्णा प्रसाद ने कहा कि आने वाले समय में इस तरह का धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन शिल्पांचल में और भव्य रूप से किया जाएगा।