विभिन्न मांगो को लेकर 20 अप्रैल को ब्रिगेड में समावेश को लेकर बैठक
आसनसोल । 20 अप्रैल को कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में चार वामपंथी श्रमिक संगठनों की तरफ से 8 सूत्री मांगों के समर्थन में व्यापक समावेश किया जाएगा। इसे लेकर शुक्रवार प्रस्तुति के तौर पर रवींद्र भवन में एक सभा का आयोजन किया गया। इस सभा का आयोजन वामपंथी श्रमिक संगठन सीटू , कृषक सभा, बस्ती फेडरेशन और खेत मजदूर यूनियन की तरफ से किया गया था। इस सभा के दौरान 20 अप्रैल को ब्रिगेड परेड मैदान में जो विशाल समावेश किया जाएगा। उसकी प्रस्तुति के तौर पर वक्ताओं ने अपनी बातें रखी। 20 अप्रैल को ब्रिगेड परेड मैदान में वामपंथी श्रमिक संगठनों द्वारा 8 सूत्री मांगों के समर्थन में विशाल समावेश का आयोजन किया जाएगा। इसे लेकर आगामी 8 अप्रैल को डीएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया जाएगा। डीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा। वहीं बूथ स्तर पर पथसभा किया जाएगा। इसमें निजीकरण का विरोध, महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना, नशे के बढ़ते कारोबार पर रोक लगाना, कोयला बालू सहित विभिन्न अवैध गतिविधियों पर रोक लगाना महिला तस्करी को रोकने जैसी मांगों के समर्थन में यह समावेश किया जाएगा। रवींद्र भवन में वामपंथी नेताओं द्वारा उसे समावेश को लेकर अपनी बातें रखी गई। इस मौके पर सीटू के जिला महासचिव वंश गोपाल चौधरी, पार्थ मुखर्जी, गौरांग चटर्जी, दिनेश मंडल, गौतम चक्रवर्ती के अलावा बड़ी संख्या में वामपंथी कार्यकर्ता उपस्थित थे।