आसनसोल । लोगों को अपने दो पहिया वाहनों के मरम्मत या सर्विसिंग के लिए अक्सर समस्या का सामना करना पड़ता है। लोगों के इस समस्या को दूर करने के लिए उषाग्राम एसएफ रोड मोहिशिला के पास अर्बन गैरेज द्वारा पिक पार्ट स्मार्ट गैरेज फ्रेंचाइजी ली गई है। रविवार इस सर्विस सेंटर की उदघाटन हुई। इस सर्विस सेंटर को बबलू पटवारी और रोहित मंडल मिलकर खोले हैं और यही दोनों इसका संचालन करेंगे। रविवार बबलू पटवारी के बेटे कृषव पटवारी ने फीता काटकर और केक काटकर सर्विस सेंटर का उद्घाटन किया। इस मौके पर बबलू पटवारी ने बताया कि दो पहिया वाहनों के सर्विसिंग को लेकर लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए इसे सर्विस सेंटर की शुरुआत हुई।आज से ही यहां पर लोगों को सेवा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक स्कूटी का भी सर्विसिंग की जाएगी। अभी नया ऑफर चल रहा है 99 रुपए में लोगों को बाइक और स्कूटी की सर्विसिंग दी जा रही है। उन्होंने बताया कि यहां पर अत्याधुनिक तकनीक का प्रयोग करते हुए यह सर्विस दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस मौके पर यहां स्मार्ट गैरेज के एरिया सेल्स मैनेजर प्रदीप शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे।