आईओपीएल 2.0 के ग्रैंड फ़िनाले में लाइटिंग लेजेंड्स को रौंदकर स्टार स्ट्राइकर्स बना चैंपियन
प्रदर्शनी मैच में मीडिया इलेवन के उदय प्रताप सिंह ने मात्र 34 गेंद में 108 रन बनाकर बटोरी सुर्खियां
बर्नपुर (भरत पासवान)। इंडियन प्रिमियर लीग के तर्ज पर इस्को ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा बर्नपुर क्रिकेट क्लब ग्राउंड में इस्को ऑफिसर्स प्रिमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट (आईओपीएल) 2.0 का आयोजन किया गया। वहीं रविवार की देर शाम आईओपीएल का फाइनल मैच आयोजित किया गया। फ़ाइनल मैच में ईडी (वर्क्स) दीप्तेंदु घोष की टीम लाइटिंग लेजेंड्स का मुक़ाबला सीजीएम आईएसी (सर्विसेस) एसआर दास की टीम स्टार स्ट्राइकर्स के साथ हुआ। फ़ाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लाइटिंग लेजेंड्स की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 7 विकेट खोकर 74 रन बनाया। इसके जबाब में बल्लेबाजी करने उतरी स्टार स्ट्राइकर्स की टीम ने 13.4 ओवर में ही लक्ष्य को पार कर 76 रन बनाकर 5 विकेट से मैच को जीतने के साथ टूर्नामेंट में विजेता बनी। फाइनल मैच के पूर्व तीन प्रदर्शनी मैच भी आयोजित किया गया। पहला मैच महिला अधिकारियों की टीम गोल्डेन गर्ल्स का मुक़ाबला एम्पावर्ड एंजल्स के साथ हुआ। दूसरा मुक़ाबला फंक्शनल हेड्स की टीम के साथ सीजीएम की टीम के साथ हुआ। तीसरे मैच में आईओ इलेवन का मुकाबला मीडिया इलेवन के साथ हुआ। इस 8 ओवर के मैच में मीडिया टीम के बल्लेबाज उदय प्रताप सिंह ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 34 गेंद में 108 रन बनाकर खूब सुर्खियां बटोरी, इस मैच में मीडिया इलेवन की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर विजेता बनी। फाइनल मैच के पश्चात आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह मे विजेता टीम एवं उपविजेता टीम को आईओए के पदाधिकारियों ने शील्ड देकर पुरस्कृत किया। इस दौरान टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विभिन्न टीम के खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
जिसमे मैन ऑफ द मैच (फिनाले) एवं सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के लिए राकेश यादव, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार शुभाशीष दास तथा सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक का पुरस्कार देबोर्शी रॉय को प्रदान किया गया। जबकि मैन ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से राहुल कुमार को सम्मानित किया गया। वहीं पूरे टूर्नामेंट का सफल आयोजन करने में आईओ के अध्यक्ष सुशील कुमार सुमन, महासचिव निशिकांत चौधरी सहित अन्य की सक्रिय भूमिका रही। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में आईएसपी के अधिकारियों के नेतृत्व वाली 8 टीमों में रैपिड रैपटर्स, लाइटिंग लीजेंड्स, राइजिंग सन, नाइट राइडर्स, क्रिकेट बशर्स, इंपैक्ट इग्नाइटर्स, क्रिकेट अवेंजर्स एवं स्टार स्ट्राइकर्स हिस्सा ले रही थी।