बर्नपुर(भरत पासवान)। रमजान के पवित्र महीने में विभिन्न संस्थाओं की ओर से इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जा रहा है। वहीं शुक्रवार की शाम नवजवाने अहले सुन्नत सोसाइटी की ओर से बर्नपुर के रहमत नगर स्थित रहमत नगर स्कूल प्रांगण में दावते इफ्तार का आयोजन किया गया। इस इफ्तार पार्टी में कई जनप्रतिनिधियों के अलावा विधायक हरे राम सिंह, उपमेयर अभिजीत घटक, वाशिमुल हक, कई पार्षद विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि सहित हजारों रोजेदार शामिल हुए। वहीं इफ्तार पार्टी में आमंत्रिय अतिथियों एवं लोगों का पूर्व विधायक सोहराब अली तथा पार्षद नरगिस बानो ने स्वागत किया। इस दौरान रोजेदारों ने देश में अमन चैन व खुशहाली की दुआ मांगी। इस इफ्तार पार्टी में शामिल होने के पश्चात कई जनप्रतिनिधियों ने सभी को ईद की शुभकामना देने के साथ आपसी भाईचारे को मजबूत करने पर जोर दिया।