Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

बर्नपुर कल्याण समिति के बांसती दुर्गापूजा का हुआ उद्घाटन, 44वे वर्ष हो रहा पूजा का आयोजन

44वे वर्ष हो रहा पूजा का आयोजन

बर्नपुर। बर्नपुर के वार्ड संख्या 56 अंतर्गत वैगन कॉलोनी स्थित बर्नपुर कल्याण समिति की ओर से भव्य पूजा पंडाल का निर्माण कर बांसती दुर्गापूजा का आयोजन किया गया है। बुधवार की शाम आयोजित पूजा के उद्घाटन में मुख्य अतिथि के रूप में उपमेयर अभिजीत घटक के साथ पार्षद अशोक रुद्र, सोना गुप्ता, स्थानीय पार्षद श्रावणी विश्वास, उत्पल सेन, पवन गुटगुटिया आदि उपस्थित रहे। इस दौरान पूजा कमेटी के सदस्यों ने अतिथियों को बैज पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अभिजीत घटक ने पूजा पंडाल का फीता काटकर एवं सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर बांसती दुर्गापूजा का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह के दौरान बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपमेयर अभिजीत घटक ने आयोजकों की सराहना करने के साथ अपनी सांस्कृतिक धरोहर को संजोए रखने के प्रयास की काफी सराहना की। इस दौरान बर्नपुर क्या समिति के उपाध्यक्ष सह पूर्व पार्षद मिलन मंडल, जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, महासचिव चाणक्य कुमार, मुखविंदर सिंह, कोषाध्यक्ष रूपक राय आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही। रूपक राय ने बताया कि 44वे वर्ष काफी धूमधाम के साथ बांसती दुर्गापूजा का आयोजन किया गया है। महानवमी को महाभोग का आयोजन किया जायेगा। जबकि 7 अप्रैल को प्रतिमा का विसर्जन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *