बर्नपुर(भरत पासवान) । सामाजिक संस्था सांता उन्नयन समिति द्वारा आसनसोल दक्षिण सोशल वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से सांता हाई स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में अतिथियों में इंटक नेता हरजीत सिंह, महेश अग्रवाल, प्रसिद्ध मनोचिकित्सक डॉ सज्जन सिंह सहित अन्य उपस्थित। इस दौरान संस्था के सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत बैज पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ देकर किया। इंटक नेता हरजीत सिंह ने अपने वक्तव्य के दौरान ग्रीष्म काल में आसनसोल जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्त की कमी को दूर करने के उद्देश्य से आयोजित शिविर की काफी सराहना की। वहीं अतिथियों ने रक्तदाताओं को प्रमाण देकर उत्साहित किया। इस संबंध में आसनसोल दक्षिण सोशल वेलफेयर सोसायटी के सचिव विजय चटर्जी ने ग्रीष्म काल में अन्य सामाजिक संस्थाओं के साथ युवा विद्यार्थियों को बढ़ – चढ़कर रक्तदान करने की अपील की। इस शिविर में 20 यूनिट रक्त संग्रह कर आसनसोल जिला अस्पताल के ब्लड को सौंप दिया गया। वहीं शिविर को सफल बनाने में सांता उन्नयन समिति के सुजय मोदी, तरुण समादार, छोटू गोराई, राजीव हाजरा, शुभम मंडल के साथ आसनसोल दक्षिण सोशल वेलफेयर सोसायटी के विजय चटर्जी, बिलटू गोराई, कुशल चटर्जी, अमित चौधरी आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।