कुमारी पूजा, हवन व पूर्णाहुति के साथ नवरात्रा का हुआ समापन
आसनसोल । रविवार को आसनसोल जीटी रोड स्थित महाबीर स्थान मंदिर में आसनसोल महाबीर स्थान सेवा समिति की ओर से आयोजित नवमी की पूजा, कुमारी पूजा और हवन की गई। भक्त उपवास करके पूजा करने मंदिर पहुंचे और पूरोहित ने नवमी की पूजा कराए। मां दुर्गा को शक्ति का रुप माना जाता है। इसी वजह से सनातन धर्म में कन्यायों को पूजनीय माना जाता है। नवमी पूजा के बाद कुमारी पूजा की गई। पूजा हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई। 9 बच्चियों को 9 देवी रूप में सुसज्जित कर उनकी पूजा की गई। यह 9 कुमारी मां दुर्गा के 9 रुपों की प्रतीक हैं। इनके जरिये जैसे मां दुर्गा की ही आराधना की गई। इस अनूपम दृश्य को देखने के लिए भक्तों का भीड़ उमड़ी। पूजा के बाद 9 कन्याओं को भोजन कराया गया। उसके बाद एक बालक को भी भैरव बाबा के रूप में पूजा कर भोजन कराया गया। श्रद्धालुओं ने 9 कन्याओं और भैरव बाबा को आशीर्वाद लिया। उसके बाद हवन की गई। हवन के बाद भंडारा किया गया। मौके पर अरुण शर्मा, डॉ. जेके सिंह, सियाराम अग्रवाल, शिवप्रसाद वर्मन, अरुण अग्रवाल, उमंग केडिया, मोनू अग्रवाल, मुकेश जयसवाल, प्रकाश अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल (बिजली), मुंशी शर्मा, अभिषेक वर्मन, रौनक जालान, अक्षय शर्मा, विक्की रजक सहित सैकड़ों महिला और पुरुष श्रद्धालु मौजूद थे।