आसनसोल । पूर्व मध्य रेलवे प्राधिकारी ने प्रत्येक गुरुवार को पटना से 10.04.2025 से 12.06.2025 तक (10 ट्रिप) तथा प्रत्येक शुक्रवार को पुरी से 11.04.2025 से 13.06.2025 तक (10 ट्रिप) 03230/03229 पटना-पुरी-पटना साप्ताहिक एक्सप्रेस समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इन समर स्पेशल ट्रेनों को शुरू करने का उद्देश्य यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करना तथा सुगम एवं सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करना है। अतिरिक्त ट्रेन परिचालन सेवाओं के द्वारा रेलवे का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि यात्रियों को पर्याप्त परिवहन सुविधाएं उपलब्ध हों, जिससे उनका यात्रा अनुभव बेहतर हो तथा यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए उनकी बदलती जरूरतों को पूरा किया जा सके।
03230 पटना-पुरी समर स्पेशल 10.04.2025 और 12.06.2025 के बीच (10 ट्रिप) प्रत्येक गुरुवार को पटना से 08:45 बजे खुलेगी और अपनी यात्रा के दूसरे दिन 05:00 बजे पुरी पहुंचेगी तथा 03229 पुरी-पटना समर स्पेशल 11.04.2025 और 13.06.2025 के बीच (10 ट्रिप) प्रत्येक शुक्रवार को 14:55 बजे पुरी से खुलेगी और अपनी यात्रा के अगले दिन 10:45 बजे पटना पहुंचेगी। उक्त ट्रेन अपने मार्ग में दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार में आसनसोल मंडल के जसीडीह, मधुपुर, चित्तरंजन, आसनसोल और दुर्गापुर स्टेशनों पर रुकेगी।
इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी और वातानुकूलित कोच उपलब्ध होंगे।