कोलकाता । गर्मियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए पूर्व रेलवे द्वारा आसनसोल और पोरबंदर के बीच समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा, जिससे कुल 4,800 बर्थ की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। रेलवे यात्रियों की सुविधा और आराम को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है, विशेषकर ऐसी अवधि में जब मांग में अत्यधिक वृद्धि होती है। यात्रियों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए यह विशेष ट्रेन चलाई जा रही है, जो पूर्व रेलवे की गुणवत्तापूर्ण परिवहन सेवा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है और यात्रियों को एक बेहतर यात्रा अनुभव प्रदान करने का प्रयास है। इस समर स्पेशल ट्रेन का उद्देश्य यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करना और उन्हें सुगम तथा सुविधाजनक यात्रा का अवसर प्रदान करना है।
09205 पोरबंदर – आसनसोल समर स्पेशल ट्रेन पोरबंदर से प्रस्थान करेगी प्रातः 08:50 बजे दिनांक 10.04.2025 एवं 17.04.2025 को (कुल 02 फेरे), जो तीसरे दिन प्रातः 06:45 बजे आसनसोल पहुंचेगी। वहीं, 09206 आसनसोल – पोरबंदर समर स्पेशल ट्रेन दिनांक 12.04.2025 एवं 19.04.2025 को (कुल 02 फेरे) सायं 17:45 बजे आसनसोल से प्रस्थान कर तीसरे दिन 13:45 बजे पोरबंदर पहुंचेगी।
इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, स्लीपर क्लास एवं वातानुकूलित श्रेणी की सुविधा उपलब्ध होगी।
उपरोक्त समर स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग तिथि की सूचना शीघ्र ही दी जाएगी।