विभिन्न मांगो को लेकर वामफ्रंट के विभिन्न शाखा संगठनों ने डीएम अभियान पर निकाला रैली
आसनसोल । वामफ्रंट के सीटू, खेत मजदूर यूनियन सहित विभिन्न शाखा संगठन संयुक्त रूप से विभिन्न मांगो को लेकर डीएम अभियान के तहत बीएनआर मोड़ स्थित रवींद्र भवन के सामने से रैली निकाली। रैली भगत सिंह मोड़ होकर विवेकानंद सारणी होते हुए एचएलजी मोड़ के पास सभा में तब्दील हो गई। वहीं एक प्रतिनिधिमंडल जिला शासक एस पन्नमबलम को ज्ञापन सौंपा। पत्रकारों को संबोधित करते हुए डीवाईएफआई की प्रदेश अध्यक्ष मिनाक्षी मुखर्जी ने कहा कि राज्य में तृणमूल कोयला, लोहा, बालू की लूट करने के साथ अब तालाबों की भराई कर वहां निर्माण कर बेचने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि तृणमूल के कारण राज्य के 26 हजार शिक्षकों की नौकरी चली गई। अब शिक्षकों को सीवीपीएफ की नौकरी देने की मुख्यमंत्री ने घोषणा की है, जिसे शिक्षकों ने इंकार कर दिया है। समस्याओं पर विचार व स्थायी समाधान नहीं किया गया तो वाममफ्रंट इसे भी बड़ा आंदोलन करेगी। मौके पर पूर्व सांसद वंश गोपाल चौधरी, पूर्व विधायक जहांआरा खान, पार्थ मुखर्जी, आभाष रायचौधरी, सत्यजीत चटर्जी, डॉ. अरुण पांडेय सहित सैकड़ों वामफ्रंट के सदस्य व कार्यकर्ता उपस्थित थे।