बर्नपुर(भरत पासवान)। आईएसपी, बर्नपुर को इंटरनेशनल सस्टेनेबिलिटी कॉन्फ्रेंस ऑन हेल्थ सेफ्टी, फायर एंड एनवायरनमेंटल एडवांसेस (एचएसएफईए 2025) में “सेफ्टी एक्सीलेंस अवार्ड” से सम्मानित किया गया। यह सम्मेलन 9 और 10 अप्रैल, 2025 को देहरादून में आयोजित किया गया था, जिसका आयोजन यूपीईएस, देहरादून के स्कूल ऑफ एडवांस्ड इंजीनियरिंग के सस्टेनेबिलिटी क्लस्टर द्वारा किया गया। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार मेटल इंडस्ट्रीज क्षेत्र में सुरक्षा मानकों को बढ़ावा देने में आईएसपी, बर्नपुर के उत्कृष्ट योगदान को मान्यता देता है।
एचएसएफईए 2025 इस क्षेत्र का सबसे बड़ा सम्मेलन था, जिसमें सुरक्षा विशेषज्ञों, कॉर्पोरेट नेताओं, शिक्षाविदों और विचारकों की उपस्थिति दर्ज की गई। इस कार्यक्रम में पावर, एनर्जी, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी, स्टील, ऑयल और गैस, कंस्ट्रक्शन, रियल एस्टेट, फर्टिलाइज़र, केमिकल्स और पर्यावरण, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा (ईएचएस) से जुड़ी विभिन्न उद्योगों की सक्रिय भागीदारी रही। सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रमुख संगठनों में ओएनजीसी, सेल, एचपीसीएल, एनएफएल, जिंदल स्टेनलेस, ईआईएल, आईटीसी, टेकनिप, टाटा प्रोजेक्ट्स और एलएंडटी शामिल थे, जिससे यह आयोजन विभिन्न उद्योगों में स्थिरता और सुरक्षा संवाद के लिए एक महत्वपूर्ण मंच सिद्ध हुआ।