आसनसोल । आसनसोल शहर के पॉश इलाके सृष्टि नगर के निवासियों ने सृष्टि नगर प्रबंधन पर तानाशाही का गंभीर आरोप लगाया है। गुरुवार को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में निवासियों ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि प्रबंधन द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं उनके द्वारा चुकाए गए शुल्क के अनुपात में न के बराबर हैं। निवासियों का आरोप है कि प्रबंधन मनमानी और तानाशाही रवैया अपनाकर उन्हें परेशान कर रहा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में निवासियों ने कई मांगें रखी, जिसमें अनैतिक शुल्क वृद्धि को रोकना, भ्रष्टाचार पर लगाम लगाना, क्लब अकाउंट में पारदर्शिता लाना, पर्याप्त जलापूर्ति सुनिश्चित करना, लंबित जमीन रजिस्ट्रेशन को पूरा करना और बच्चों के लिए खेलने का मैदान सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना शामिल है। उनका कहना है कि प्रबंधन इन मुद्दों पर ध्यान देने के बजाय अपनी मनमानी कर रहा है, जिससे निवासियों में आक्रोश बढ़ रहा है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉक्टर सोहाग बोस, रामाधार सिंह, अरविंद मोहरिया, कल्याण अदक सहित सृष्टि नगर के निवासियों ने पत्रकारों को संबोधित किया। निवासियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो वे आगे कड़े कदम उठाने के लिए मजबूर होंगे। आगामी 12 अप्रैल को इसके विरोध में जुलूस निकाला जाएगा। दूसरी तरफ इस मामले को लेकर सृष्टि नगर प्रबंधन की तरफ से प्रॉपर्टी हेड विनय चौधरी ने आरोपों को बेबुनियाद बताया।