सालानपुर । आसनसोल चितरंजन रास्ते के ऊपर देंदुआ मोड़ और रूपनारायणपुर मोड़ पर ट्रैफिक जाम की समस्या को समाप्त करने के लिए शनिवार को हिंदुस्तान केबल्स के श्रमिक मंच में सालानपुर ब्लॉक टीएमसी अध्यक्ष मोहम्मद अरमान ने एक प्रेस मीट की। इस वक्त उनके साथ संगठन के उपाध्यक्ष भोला सिंह और पंचायत समिति के उपाध्यक्ष विद्युत मिश्रा भी थे। मोहम्मद अरमान ने कहा कि आसनसोल में यातायात के लिहाज से देंदुआ मोड़ पर एक से डेढ़ घंटा ट्रैफिक जाम में छात्रों, ऑफिस जाने वाले लोगों यहां तक के एंबुलेंस को भी फसाना पड़ता है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस बारे में यहां के विधायक जिला शासक और एसडीओ को बताया गया है। 16 अप्रैल को सालानपुर वीडियो कार्यालय में सभी दफ्तरों के अधिकारियों को लेकर एक बैठक होगी। उस बैठक में ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के बनजेमारी साइडिंग को जल्द से जल्द डालमिया ले जाने की प्रक्रिया को समाप्त कर लेने के बारे में कहा जाएगा। स्थानीय औद्योगिक क्षेत्र से भारी वाहनों का यातायात देंदुआ मोड़ से हो रहा है। बैठक में पुलिस से यह कहा जाएगा कि इन भारी वाहनों का यातायात नियंत्रित किया जाए और उन्हें कल्याणेश्वरी बाईपास हैकर राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ें दिन के समय देंदुआ मोड़ से किसी बड़े ट्रक का यातायात न हो इसके लिए नो एंट्री लगाना होगा। कोलियरी के डंपरों का यातायात रात 10 बजे से सुबह 6 तक करना होगा और दिन में यह बंद रहेंगे। इसके लिए पुलिस को कार्रवाई करनी होगी। अगर इन चीजों पर ध्यान दिया जाए तो यहां पर ट्रैफिक जाम की समस्या दूर हो जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने फर्जी वोटर पकड़ने के लिए घर-घर जाकर अभियान चलाने के बाद कही। उन्होंने कहा कि इसके लिए बुथ स्तर के कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वही पार्टी और मुख्यमंत्री के आदेश के अनुसार हर पंचायत में बंगाली नव वर्ष मनाया जाएगा और इलाके के विशिष्ट लोगों को आमंत्रित किया जाएगा।