आसनसोल । शनिवार सृष्टि नगर के निवासियों ने सृष्टि नगर के मंदिर प्रांगण से एक विरोध रैली निकाली। यह विरोध रैली सृष्टि नगर के विभिन्न इलाकों में घुम कर बंगाल सृष्टि के प्रबंधन कार्यालय में पहुंचकर अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपने का प्रयास किया। लेकिन वहां पर बंगाल सृष्टि की तरफ से प्रबंधन से जुड़ा कोई भी व्यक्ति उपस्थित नहीं था। इस वजह से उन्होंने वहां पर मौजूद कर्मचारियों को ही ज्ञापन की प्रतिलिपि थमा दी। इस मौके पर यहां सृष्टि नगर के सैकड़ो निवासी उपस्थित थे इस बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए सृष्टि नगर के निवासी और प्रसिद्ध न्यूरोसर्जन डॉ सोहाग बोस ने कहा कि यह मामला सिर्फ मेंटेनेंस की लागत एक रुपए 80 पैसे से बढ़ाकर 2 रुपए करना नहीं है। उन्होंने कहा कि एक रुपए 80 पैसे की मेंटेनेंस लागत भी बहुत ज्यादा है। यह कई बड़े मेट्रो शहरों से भी ज्यादा है। उन्होंने कहा कि यहां पर बात इंसाफ की है। यहां पर बात पारदर्शिता की है। जब इतने पैसे बंगाल सृष्टि द्वारा यहां के निवासियों से लिया जा रहा है तो उस पैसे के खर्च का हिसाब भी उन्हें देना होगा। सृष्टि नगर के रहने वाले लोग यह कह रहे हैं कि वह अपना मेंटेनेंस खुद कर लेंगे। यह सुप्रीम कोर्ट का भी आर्डर है कि इस तरह के किसी अपार्टमेंट में वहां के डेवलपर 3 साल तक मेंटेनेंस की जिम्मेदारी उठाएंगे। उसके बाद वहां के निवासियों को जिम्मेदारी दे देंगे तो सृष्टि नगर के लोग यह कह रहे हैं कि बंगाल सृष्टि प्रबंधन यहां से चली जाए और यहां के लोग अपनी जिम्मेदारी और अपना मेंटेनेंस खुद कर लेंगे। यहां पर बात पारदर्शिता की है, जिसका बंगाल सृष्टि मैनेजमेंट में काफी अभाव है। वही हिंदी जनकल्याण मंच के जनरल सेक्रेटरी और 2018 से यहां पर रहने वाले रामाधार सिंह ने बताया कि आज उन्होंने अपने पूर्व घोषणा के अनुसार विरोध रैली निकाली। वह प्रबंधन को ज्ञापन सौंपना चाहते थे। लेकिन प्रबंधन की तरफ से कोई भी यहां पर मौजूद नहीं था, जिस वजह से उन्होंने कर्मचारियों को ही ज्ञापन सौंप दिया। उन्होंने कहा कि फोन पर बंगाल सृष्टि के वरिष्ठ अधिकारी विनय चौधरी से बात हुई तो उन्होंने कहा कि सृष्टि नगर के अंदर बना ओडिसी क्लब कमर्शियल उद्देश्य के लिए बनाया गया है। इस पर रामाधार सिंह का कहना था कि ओडीसी क्लब के निर्माण के लिए सृष्टि नगर के हर एक निवासी से 200000 रुपया करके लिए गए हैं। उन्हें कोई एतराज नहीं है अगर बंगाल सृष्टि प्रबंधन ओडिसी क्लब को कमर्शियल उद्देश्य से इस्तेमाल करना चाहे तो लेकिन उससे पहले सृष्टि नगर के निवासियों से लिया गया 200000 रुपया उन्हें वापस करना होगा। रामाधार सिंह ने बताया कि आज यह फैसला लिया गया कि दफ्तर और ओडिसी क्लब बंद रहेगा। यहां पर अभी कोई भी निर्माण कार्य नहीं होगा। जब तक बंगाल सृष्टि प्रबंधन यहां के निवासियों के साथ बैठकर समस्या का समाधान नहीं निकालता तब तक सिर्फ मॉल के अलावा यहां पर दफ्तर ओडिसी क्लब बंद रहेगा और कोई निर्माण कार्य भी नहीं होगा।