आसनसोल । आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत बीएनआर मोड़ पर शनिवार दोपहर ऑल बंगाल प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन की तरफ से जिन 26 हजार शिक्षकों की नियुक्तियों को सुप्रीम कोर्ट द्वारा रद्द किया गया था। उस फैसले को लेकर एक पथसभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर यहां संगठन के पश्चिम बर्दवान की सचिव मधुमिता चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित थी। इनके अलावा संगठन की तरफ से ओर भी कई सदस्य यहां मौजूद थे। इन्होंने योग्य शिक्षकों पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज की कड़ी निंदा की। उनका कहना था कि जब योग्य शिक्षक अपनी जायज मांगों को लेकर कस्बा के डीआई कार्यालय में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। तब उन पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज किया गया। उन्होंने कहा कि इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। मधुमिता चौधरी ने कहा कि विभिन्न अदालती द्वारा राज्य सरकार को पर्याप्त समय दिया गया था। ताकि वह योग्य और अयोग्य शिक्षकों की अलग-अलग सूची अदालत में पेश करे। लेकिन सरकार द्वारा ऐसा नहीं किया गया। जिस वजह से सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला सुनाया जिससे की 26 हजार शिक्षकों की नियुक्ति रद्द हो गई। उन्होंने कहा कि नेताजी इनडोर स्टेडियम में जब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शिक्षकों के साथ बैठक की थी। वहां पर भी उन्होंने शिक्षकों को झूठा आश्वासन दिया था। उन्होंने सीधे तौर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर योग्य शिक्षकों को धोखा देने का आरोप लगाया।