Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

भाजपा की ओर से उत्तर थाना का घेराव कर सौंपा गया ज्ञापन

आसनसोल । वक्फ कानून का विरोध करते हुए लगातार मुस्लिम समाज की तरफ से आंदोलन किया जा रहा है। शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी की और से आसनसोल नॉर्थ थाने का घेराव किया गया। आरोप लगाया गया कि गुरुवार आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत सफी मोड़ इलाके में वक्फ कानून का विरोध करते हुए आंदोलनकारी द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए थे। इसके खिलाफ भारतीय जनता पार्टी की तरफ से आसनसोल उत्तर थाना का घेराव किया गया और जल्द से जल्द ऐसे देश विरोधी नारे लगाने वालों को गिरफ्तार करने की मांग की गई। भाजपा का कहना है कि कल प्रदर्शन के दौरान कुछ लोगों द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए उन्होंने ऐसे लोगों को उन आतंकवादियों के समान बताया जिन्होंने कश्मीर के पहलगाम में 26 पर्यटकों की हत्या की है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग ही उन आतंकवादियों को बढ़ावा देते है। उन्होंने पुलिस से मांग की ऐसे देशद्रोहियों को गिरफ्तार किया जाए। भाजपा नेता अरिजीत राय ने साफ कहा कि अगर भारत की धरती पर रहकर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वालों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो भारतीय जनता पार्टी बड़े पैमाने पर आंदोलन करेगी हालांकि इस बारे में जब हमने तहफुजे अवक्फ कमिटि आसनसोल के के कन्वीनर सैयद असद कासमी ने बताया कि पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने की जो बात कही जा रही है वह पूरी तरह से गलत है किसी ने भी इस तरह के नारे नहीं लगाए वक्फ कानून का विरोध करते हुए आंदोलनकारी द्वारा हिंदुस्तान जिंदाबाद और संविधान जिंदाबाद के नारे लगाए गए इसके रिकॉर्डिंग मीडिया के पास भी है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग जानबूझकर आसनसोल के भाईचारे को खत्म करने के लिए इस तरह के झूठे बातों को फैला रहे हैं। उन्होंने आसनसोल साउथ थाना आकर थाना प्रभारी से भी मुलाकात की और बताया कि वह चाहते हैं कि जो कोई भी इस तरह के झूठे आरोप लगा रहे हैं उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए चाहे वह किसी भी धर्म जाति या राजनीतिक दल से ताल्लुक क्यों ना रखता हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp us

08:08