बांकुड़ा । सोनामुखी (बांकुड़ा) सोनामुखी निवासी चंद्रिमा गोराय के पुत्र रोहित गोराय ने कृषि विज्ञान केंद्र स्थित सेंट जेवियर्स हाई स्कूल में चौथी कक्षा के छात्र है। वह अपने जन्मदिन के अवसर पर विद्यालय परिसर में पौधा लगाकर पर्यावरण को हरा-भरा रखने का संदेश दिया। विद्यालय के निदेशक रंजीत सिंह ने कहा कि जन्मदिन के अवसर पर पौधा लगाना एक सार्थक और यादगार गतिविधि है। यह पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने, नई शुरुआत का प्रतीक बनने और स्कूल में सकारात्मक प्रभाव डालने का एक शानदार तरीका है। ‘प्रधानाचार्य सुदीप भट्टाचार्य ने बताया कि यह बच्चों की अच्छी सोच है। ऐसी सोच के साथ सभी बच्चे पर्यावरण की फिक्र करें तो आने वाले समय में बेहतर परिणाम सामने आयेंगे। दूसरे बच्चों को भी इससे सीख लेनी चाहिए। इस मौके पर अतनु सिंघो दे, मोहम्मद अज़हर,कौशिक अधिकारी,शोमा दत्ता, सुष्मिता बीट, कोयल दे, लबोनि गोराय,रुम्पा दत्ता, आदि उपस्थित थे।