आसनसोल । लायंस क्लब ऑफ आसनसोल नॉर्थ की तरफ से ब्लू फैक्ट्री के पास कोड़ा पाड़ा इलाके में महिलाओं से स्वास्थ्य संबंधी एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हेल्थ फॉर हर नाम से इस कार्यक्रम के दौरान 14 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक की महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई और उन्हें सैनिटरी पैड दिए गए। इस मौके पर यहां संस्था की तरफ से अध्यक्ष अरिजीत पुईतुंडी, कुंतल मुखर्जी, देवश्री मजूमदार, रिंटु दे, कनाई दास, पूजा पुईतुंडी, काकली धर, बप्पा भट्टाचार्य के अलावा संगठन के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस मौके पर संगठन की तरफ से कहा गया कि उनके संस्था की तरफ से समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम किए जाते हैं। यहां पर इस कार्यक्रम को करने का मकसद यह था कि इस तरह के इलाकों में महिलाएं अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूक नहीं होते खासकर माहवारी के समय वह अपने स्वास्थ्य और साफ सफाई का ध्यान नहीं रखती, जिस वजह से उनको बहुत से बीमारियां होती हैं। एक सेनेटरी नैपकिन के इस्तेमाल से वह इन बीमारियों से बच सकती है। इसी चीज को ध्यान में रखते हुए यह कार्यक्रम किया गया और महिलाओं को उनके स्वास्थ्य को लेकर जागरूक किया गया।