आसनसोल । कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ रविवार माकपा आसनसोल एक नंबर लोकल कमेटी की ओर से से मोमबत्ती रैली निकाली गई। ईस्माइल से निकल कर यह मोमबत्ती रैली हटन रोड पर लेनिन की मूर्ति तक गई। मौके पर आतंकी हमले में जिनकी मृत्यु हुई उन सभी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस बारे में डीवाईएफआई नेता विक्टर आचार्य ने कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में जो आतंकी हमला हुआ। उसमें जिन पर्यटकों की मौत हुई थी। आज उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके अलावा देश की रक्षा करते हुए पश्चिम बंगाल के नदिया जिले का जो बहादुर सैनिक शहीद हुआ था। उसे भी श्रद्धांजलि दी गई। उन्होंने कहा कि कश्मीर में जो कुछ भी हुआ। उसकी जितनी निंदा की जाए कम है। लेकिन आज पूरे भारत में देखा जा रहा है कि सांप्रदायिक सौहार्द को समाप्त करने की कोशिश की जा रही है। कुछ शक्तियां नहीं चाहते कि भारत में सभी धर्म के लोग मिलजुल कर रहे हैं। इसलिए वह धार्मिक भेदभाव उत्पन्न कर देश को बांटना चाहती है। लेकिन ऐसा नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि वामपंथी हमेशा से आतंकवाद के खिलाफ मुखर रहे हैं और आज भी वह हर प्रकार के आतंकवाद का विरोध करते हैं। उन्होंने साफ कहा कि वामपंथी चाहते हैं कि जिन्होंने भी आतंकी हमले को अंजाम दिया है उनको कड़ी से कड़ी सजा मिले। मौके पर मोइत्री दास सहित अन्य उपस्थित थे।