आसनसोल । अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन आसनसोल शाखा की ओर से रविवार रेलवे स्टेशन रोड पर 13 नंबर मोड पर स्थित बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति के साथ संयुक्त रूप से नर नारायण सेवा कराई गई और इस भीषण गर्मी को देखते हुए लोगों के बीच तरबूज का वितरण किया गया। इस मौके पर आसनसोल दक्षिण थाना प्रभारी कौशिक कुंडू, व्यवसायी और समाजसेवी पवन गुटगुटिया, बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति के सज्जन जालूका, मधु डुमरेवाल, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की शाखा अध्यक्ष सोनल गाड़ीवान, निधि पसारी, विनेश खेमानी, स्नेहा खेमानी, प्रीती खेमानी, चित्रलेखा मखरिया, मिकी अग्रवाल, आशा संतोरिया, कैलाश दीवान, नितेश जलूका आदि उपस्थित थे। इस मौके पर नर नारायण सेवा की गई और इस भीषण गर्मी को देखते हुए तरबूज का वितरण किया गया। आपको बता दें कि आसनसोल दक्षिण थाना प्रभारी कौशिक कुंडू का जन्मदिन भी था। बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति परिसर में ही कौशिक कुंडू का जन्मदिन भी मनाया गया। इस मौके पर सभी ने कौशिक कुंडू को उनके जन्मदिन पर बधाई दी। इस मौके पर काफी भावुक होते हुए कौशिक कुंदन ने कहा कि पुलिस की ड्यूटी करते हुए उन्हें लोगों की सेवा करने के लिए अपने परिवार से दूर रहना पड़ता है। ऐसे में आज बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति में जिस गर्म जोशी के साथ उनका जन्मदिन मनाया गया। उससे वह बेहद अभिभूत है। उन्होंने कहा कि इससे पहले कभी भी इतने अपनेपन के साथ उन्होंने अपना जन्मदिन नहीं मनाया था। उन्होंने बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति और अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन और आसनसोल के लोगों को इस स्नेह और अपनेपन के लिए धन्यवाद दिया।