आसनसोल । आसनसोल लायंस क्लब ऑफ नॉर्थ की तरफ से रविवार भीषण गर्मी को देखते हुए आसनसोल नगर निगम मोड़ के पास राहगीरों के बीच ठंडे पानी का वितरण किया गया। इस बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए संगठन के अध्यक्ष अरिजीत मुखर्जी ने कहा कि उनके संगठन की तरफ से हर साल इस तरह का कार्यक्रम किया जाता है और भी तमाम तरह के सामाजिक कार्य किए जाते हैं। इस साल गर्मी का मौसम काफी जल्दी आ गया है और भीषण गर्मी पड़ रही है। ऐसे में अपने जरूरी काम से निकलने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसे देखते हुए आज यहां पर यह पानी वितरण का कार्यक्रम किया गया है। ताकि आने जाने वाले लोगों को थोड़ी राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि इस रविवार को आसनसोल नगर निगम मोड़ पर यह किया गया। अगले रविवार को रवींद्र भवन के सामने किया जाएगा। उसके बाद वाले रविवार को विभिन्न ट्रेफिक गार्ड के समक्ष कार्यक्रम किया जाएगा। ताकि सभी को इससे गर्मी से थोड़ी राहत मिल सके। कुंतल मुखर्जी, तापस मजूमदार, मिंटू देव, कन्हाई दास सहित अन्य मौजूद थे।