अभिनव ने 3 स्वर्ण पदक जीत कर आसनसोल का बढ़ाया मान
आसनसोल । 23वीं अखिल भारतीय केएसएस मेमोरियल शूटिंग चैंपियनशिप, 22 अप्रैल- 3 मई 2025, नई दिल्ली आयोजित की गई है। रविवार को 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट सीनियर, जूनियर और यूथ में अभिनव ने 3 स्वर्ण पदक जीते। 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट सीनियर में अभिनव और मेहुली घोष ने क्वालीफिकेशन राउंड में शीर्ष स्थान हासिल किया। फाइनल में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया और पश्चिम बंगाल के लिए स्वर्ण पदक जीता। टीम इंडियन रेलवे ने रजत जीता जबकि गुजरात ने कांस्य पदक जीता। वहीं 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट जूनियर में अभिनव ने स्वाति चौधरी के साथ मिलकर स्वर्ण पदक जीता। टीम महाराष्ट्र ने रजत जबकि टीम मध्य प्रदेश ने कांस्य पदक जीता। इसके अलावा 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट यूथ में अभिनव ने संद्रता रॉय के साथ मिलकर स्वर्ण पदक जीता। टीम मध्य प्रदेश ने रजत जबकि टीम हरियाणा ने कांस्य पदक जीता। प्रतियोगिता चल रही है और 3 मई 2025 को समाप्त होगी। भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ के उपाध्यक्ष, पश्चिम बंगाल राइफल संघ के अध्यक्ष वीके ढाल ने अभिनव को उनकी शानदार उपलब्धि पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि लगातार 3 मैच खेलना और फिर 3 फाइनल खेलना कोई मज़ाक नहीं है। यह अभिनव के प्रयास और स्तरीय खिलाड़ी होने का परिचय देता है। उन्हें उस पर गर्व है। आसनसोल राइफल क्लब के सदस्य उनकी इस उपलब्धि पर बहुत खुश हैं। अभिनव के दादा राम चंद्र प्रसाद साव बहुत खुश हैं और उन्होंने अपने पोते को आशीर्वाद दिया है। अभिनव के स्कूल के प्रिंसिपल रवि विक्टर को उनके स्कूली छात्र और रोल मॉडल के रूप में पाकर बहुत गर्व है। उन्होंने कहा कि हम अभिनव से इस तरह के और शानदार प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं।