बकरीद को लेकर पीस कमेटी की हुई बैठक, पुलिस और प्रशासन को सहयोग करने की अपील
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक सभागार में बकरीद पर्व की तैयारियों को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबंधित करते हुए आसनसोल दक्षिण थाना के आईसी कौशिक कुंडू ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक स्थानों पर कुर्बानी की अनुमति नहीं होगी। यदि कुर्बानी करनी पड़े तो उस जगह को चारों तरफ से अच्छा से घेरना होगा। कुर्बानी के अवशेष को इधर उधर फेकना नहीं चलेगा। कुर्बानी के बाद जानवर के रक्त लगा कपड़ा पहनकर बाहर घूमना नहीं चलेगा। किसी प्रकार की कोई असुविधा होने पर पुलिस और प्रशासन को तुरंत सूचना देना होगा। जल्द बाजी में खुद से कोई निर्णय नहीं लेना चाहिए। भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। इसके अलावा प्रत्येक मोड़ चौराहे पर पुलिस को तैनात किया जाएगा।
धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर की आवाज अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके लिए पूर्व अनुमति आवश्यक है। सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। अफवाह या भड़काऊ सामग्री फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। मुस्लिम धर्मगुरुओं ने त्योहार को शांतिपूर्वक मनाने का आश्वासन दिया। उन्होंने समुदाय से धार्मिक मर्यादाओं का पालन करते हुए पुलिस और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। उन्होंने गंगा-जमुनी तहजीब को बनाए रखने की अपील की।
बैठक के अंत में उन्होंने सभी को बकरीद की अग्रिम शुभकामनाएं दीं और जनसहयोग से त्योहार को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने की अपील की। नगर निगम को पत्र देकर साफ सफाई के साथ सभी जगहों पर कंटेनर रखने को बोला जाएगा। बैठक में एसीपी सेंट्रल ध्रुव दास, आसनसोल महाबीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा, नरेश अग्रवाल, शाह आलम खान, डॉ जिशान इलाही, मो. सज्जाद, मो. पुतुल सहित विभिन्न मस्जिद कमेटी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।