टीएमसी अगर तीनों बीजेपी की सीट राजद को गठबंधन में दे दे तो तीनों सीट बीजेपी से छीन लेंगे – नंद बिहारी यादव
बंगाल के 90 फीसदी हिंदी भाषा भाषी नागरिक समाजवाद और लालू यादव के समर्थक है
आसनसोल । राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय परिषद सदस्य एवं शिव पांचाल के वरिष्ठ अधिवक्ता समाजवादी विचारक एवं चिंतकनंद बिहारी यादव ने वर्ष 2026 में पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव के बारे में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की बंगाल में भी इंडिया गठबंधन के तहत राजद चुनाव लड़ने की पूरी संभावना है। उन्होंने आगे कहा कि इस संबंध में राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो भूतपूर्व रेल मंत्री एवं बिहार के भूतपूर्व मुख्यमंत्री तथा गरीब दलित पिछड़े एवं अल्पसंख्यक समाज के मसीहा लालू प्रसाद यादव जी से बातचीत करेंगे। उन्होंने आगे कहा की बिहार के बाहर भी कई राज्यों में हमारे विधायक रहे हैं। उन्होंने पश्चिम बंगाल की राजनीति के बारे में कहा कि 1990 के दशक में पहली बार पश्चिम बंगाल में आसनसोल दक्षिण सीट जो तत्कालीन हीरापुर विधानसभा हुआ करता था। वहां जनता दल का उम्मीदवार उन्होंने जिताया था और बंगाल के विधानसभा में पहली बार जनता दल का विधायक मुमताज हसन को जीत कर भेजे थे। उसे समय भी जनता दल के जिला अध्यक्ष पद पर श्री यादव थे। उन्हीं के देखरेख में हुआ चुनाव हुआ था और उन्होंने कहा कि बंगाल की हिंदी भाषाभाषी जानता लालू यादव का फैन है।
उन्होंने कहा कि उस समय लालू यादव की एक ही चुनावी जनसभा पी एंड टी ग्राउंड आसनसोल बुधा में हुई थी, जिसके चलते आसनसोल के सभी विधानसभा सीटों पर बमफ्रंट और जनता दल का एक उम्मीदवार भी जीत गया था। बाकी सारी विपक्षी पार्टियों का सुपड़ा साफ हो गया था। उन्होंने कहा कि आसनसोल समाजवादियों के विचारधारा और संस्कृति से जुड़ा हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान समय में भी मानव यादव की विचारधारा और लालू यादव को चाहने वाले लोग आसनसोल उद्योग और कोलियरी क्षेत्र में ही नहीं पूरे बंगाल में करोड़ों लोग हैं जो लालु यादव के विचारधारा से सहमत है और उन्हें समाजवाद और सामाजिक न्याय तथा धर्मनिरपेक्षता में पूर्ण विश्वास है श्री यादव ने कहा की 2026 में पश्चिम बंगाल में जो आगामी विधानसभा चुनाव होगा।
इस सिलसिले में गंभीरता पूर्वक विचार चल रहा है और उन्होंने यह भी का बताया कि इस संदर्भ में पार्टी सुप्रीमो माननीय लालू प्रसाद यादव जी से बातचीत होगी और पूरे देश से भाजपा को पूरी तरह से पराजित करने के लिए रणनीति बनाई जाएगी जिसमें आसनसोल में सात विधानसभा में तीन विधानसभा सीट दुर्गापुर आश्रम का दक्षिण और उल्टी जो तीनों बीजेपी सीट टीएमसी को हराकर जीत गई है उन्होंने दावा किया कि आज भी अगर तृणमूल कांग्रेस 2026 में यह तीनों सीट अगर राजद को दे दे तो उनका चुनौती है कि बीजेपी को तीनों सीटों पर राष्ट्रीय जनता दल पराजित कर देगी जहां धर्मनिरपेक्षता एवं सामाजिक न्याय जीत होगी क्योंकि हिंदी भाषाभाषी समाज एवं अल्पसंख्यक समाज धर्मनिरपेक्षता एवं सामाजिक न्याय के आधार पर रजत को वोट देगा उन्हें पूर्ण विश्वास है तथा इंडिया गठबंधन के साथ-साथ तृणमूल कांग्रेस के समर्थन में राष्ट्रीय जनता दल बंगाल में विचारधारा को सहयोग करेगी।