आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से हुआ विजया सम्मेलन
जामुड़िया । पश्चिम बंगाल के सबसे बड़े त्योहार दुर्गापूजा के बाद इन दिनों विजया मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा रविवार को निघा के एक निजी होटल में विजया मिलन समारोह के साथ साथ विशिष्ट हस्तियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान राज्य के कानून मंत्री मलय घटक, पुलिस आयुक्त सुधीर कुमार नीलकांतम, काजी नजरूल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. साधन चक्रवर्ती, रामकृष्ण मिशन
आसनसोल के सचिव स्वामी सोमात्मानंद, आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के चेयरमैन तापस बनर्जी, विधायक विधान उपाध्याय, विधायक हरेराम सिंह, आसनसोल नगर निगम के चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी, डीसीपी अंशुमान साहा, एसीपी तथागत पांडेय, डॉ कुलदीप एसएस, रेलवे सुरक्षा बल के वरिष्ठ आयुक्त डॉ. चंद्रमोहन मिश्रा आदि उपस्थित थे। इस दौरान सामजसेवी सह व्यवसायी कृष्णा प्रसाद, मौलाना इमदादुल रसीदी, आसनसोल गुरुद्वारा के ग्रंथी सुरजीत सिंह, चर्च के फादर, रानीगंज की अभिशिक्ता दास को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, शंभूनाथ झा, पूर्व बोरो चेयरमैन अनिमेष दास,
गुलाम सरवर, पूर्व पार्षद सीके रेशमा रामकृष्णन, बाजार कमेटी के पिंटू गुप्ता, फॉस्बेक्की के महासचिव सचिन राय आदि भी विशेष रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर कानून सह लोक निर्माण विभाग के मंत्री मलय घटक ने पुलिस के कार्यों की भुरी भुरी प्रशंसा की। लेकिन इस दुर्गापूजा के दौरान दुर्गापुर में एक घटना घटी है। 36 लोग बंगाल से पूजा के बाद उत्तराखंड पर्यटन के लिए गए थे। एक दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गयी। लेकिन पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा मारे गये लोगों को उनके परिवार वालों को सुपुर्द करने के लिए सारे इंतजाम किए गए थे।