मंत्री सुब्रत मुखर्जी के निधन पर आसनसोल नगर निगम की ओर से दी गई श्रद्धांजलि
आसनसोल । पश्चिम बंगाल के पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी का गुरुवार कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। सुब्रत मुखर्जी टीएमसी के एक कद्दावर नेता थे और इस बार के ममता बनर्जी मंत्री मंडल में सबसे वरिष्ठ मंत्री थे। शुक्रवार आसनसोल नगर निगम के आशुतोष हाल में आसनसोल नगर निगम की तरफ से श्रद्धांजली दी गई। निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी की अगुवाई में प्रशासक बोर्ड के वाइस चेयरमैन डॉ. अभिताभ बासु, मानस दास, बोर्ड सदस्य श्याम सोरेन, चंद्रशेखर कुंडु, दिव्येदु भगत, मीर हाशिम सहित आकाश मुखर्जी, रविउल इस्लाम के अलावा टीएमसी के कई स्थानीय नेता तथा निगम के कर्मचारियों ने दिवंगत नेता की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी ने कहा कि सुब्रत मुखर्जी के निधन से टीएमसी को काफी नुकसान पंहुचा है। अमरनाथ चैटर्जी का कहना था कि सुब्रत मुखर्जी टीएमसी के नेताओं के लिए अभिभावक की तरह थे। उनके जाने से टीएमसी जैसे अभिभावकहीन हो गया। उन्होंने दिवंगत की आत्मा की शांति की कामना की और उनके परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की।