आसनसोल के विभिन्न समस्याओं को लेकर दिल्ली जाकर केंद्रीय मंत्रियों से मिली विधायक अग्निमित्रा पॉल
आसनसोल । आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल ने शुक्रवार को अपने पार्टी कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन किया। उन्होंने बताया कि 21 अक्टूबर को वह और चार अन्य विधायक दिल्ली गई थी। उन्होंने कहा कि चक्रवाती तुफान गुलाब के कारण हुई तबाही का जायजा लेने जब वह विभिन्न इलाकों में गई तो देखा कि लोग काफी मुशकिल में हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाले घर नहीं मिल रहे। इस मुद्दे को लेकर उन्होंने बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी से बात की तो उन्होंने उनको दिल्ली जाकर पंचायत मंत्री गिरिराज सिंह से मिलने को कहा। गिरिराज सिंह की अनुपस्थिति में उन्होंने मंत्री के सचिव से मुलाकात की। वहां उनको बताया गया कि 2011 के समीक्षा के आधार पर अभी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर दिए जा रहे हैं । उन्होंने बताया कि जैसे ही अगली समीक्षा होगी हर उस गरीब इंसान जिसके पास अपनी जमीन है। उसके लिए घर का इंतजाम किया जाएंगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मनरेगा परियोजना में भाजपा कर्मियों को जाब कार्ड नहीं दिया जा रहा है। अपने दिल्ली सफर के दौरान उन्होंने केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान के सामने बंगाल बोर्ड के सिलेबस की गुणवत्ता को लेकर जवाब दिया। उन्होंने बताया कि बंगाल बोर्ड के सिलेबस में स्वामी विवेकानंद नजरुल इसलाम जैसे महानुभावों के बारे में नहीं पढ़ाकर ममता बनर्जी की परियोजनाओं के बारे में पढ़ाया जाता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले सात आठ साल से नए शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हुई है। साथ ही इस राज्य में शिक्षकों का वेतन अन्य राज्यों के शिक्षकों के वेतन के मुकाबले बेहद कम होने के कारण अच्छे शिक्षकों का अभाव देखा जा रहा है । इस पर धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि शिक्षा चुंकि राज्य का मामला है इसलिए वह इसपर देख रहे हैं कितना क्या कर सकते हैं । दूसरी तरफ उन्होंने रेलमंत्री अश्वीनी गौतम से मिलकर बर्न स्टैंडर्ड कंपनी को जिस कंपनी को दिए जाने की बात चल रही है जल्द से जल्द उसे देने की अपील की ताकि उनके विधानसभा क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिले। अगला मुद्दा जिसपर उन्होंने रौशनी डाली वह था उनके विधानसभा क्षेत्र में एक रेलवे अंडरपास के निर्माण का मुद्दा था । उन्होंने दामोदर रेलवे गेट के पास एक अंडरपास के निर्माण की जरूरत पर बल दिया । उन्होंने 03512 आसनसोल टाटा ट्रेन को हफ्ते में तीन दिन के बजाए रोज करने की भी अपील की। इसके साथ ही उन्होंने अपने दिल्ली सफर के दौरान नितिन गडकरी से मिलने गई थी। नितिन गडकरी की अनुपस्थिति में उन्होंने मंत्री के सचिव से दामोदर नदी पर ब्रीज को बनाने की बात रखी। इसपर उनको बताया गया कि नितिन गडकरी राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के मंत्री हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग कही भी ब्रीज बनाना हो वह राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अख्तियार में है। लेकिन नदी के उपर ब्रीज बनाना हो तो इसके लिए राज्य सरकार को पहल करनी होगी।