आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त सुधीर नीलकंठम ने किया दामोदर छठ घाट का दौरा
बर्नपुर । कुछ ही दिनों के बाद पूरे देश के साथ साथ शिल्पांचल के विभिन्न इलाकों में भी धूमधाम से छठ पूजा का आयोजन किया जाएगा। जैसा कि हम सब जानते कि छठ पूजा में नदियों तालाबों सहित तमाम जलाशयों की एक बहुत बड़ी भूमिका होती है। छठव्रती जलाशयों में डुबते और उगते सुर्य को अर्घ्य प्रदान करते हैं। ऐसे में प्रशासन की तरफ से
शिल्पांचल के सभी नदी, तालाबों के घाटों की साफ सफाई के साथ साथ इन घाटों में सुरक्षा के इंतजामों को भी पुख्ता व्यवस्था किया जा रहा है। प्रशासन के आला अफसरों द्वारा लगातार शिल्पांचल के तमाम छठ घाटों के दौरे किए जा रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के आयुक्त सुधीर नीलकंठम की अगुवाई में सीआई एस पाल,
एसीपी प्रतीक राय, तृणमूल कांग्रेस नेता पूर्णेन्दु चौधरी( टीपु), अनुप कुमार माजी, दिलीप ठाकुर ने दामोदर के भूत नाथ मंदिर छठ घाट का दौरा किया और वहां की तैयारियों का जायजा लिया। पुलिस आयुक्त ने स्थानीय प्रशासन से आने वाले छठ पूजा के मद्देनजर तैयारियों को चाक चौबंद करने की हिदायत दी।