एआईएमआईएम की ओर से 16 नवंबर को जामुड़िया में सुपर स्मेलटर कारखाने के गेट के सामने किया जाएगा धरना प्रदर्शन
जामुड़िया । पश्चिम बर्दवान जिला एआईएमआईएम के कन्वेनर दानिश अजिज ने कहा कि जामुड़िया के केंदा फांड़ी इलाके की रहने वाली लक्ष्मी देवी की जमीन पर सुपर स्मेलटर कारखाने के प्रबंधन ने कब्जा कर रखा है। इसके खिलाफ 28 तारीख से आंदोलन करने की बात थी। लेकिन 27 तारीख को सुपर स्मेलटर कारखाने की तरफ से लक्ष्मी देवी को आश्वस्त किया गया था कि उनको दस दिनों के अंदर इंसाफ मिलेगा। लेकिन दस दिनों के बाद भी अबतक उनको इंसाफ नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ पश्चिम बर्दवान जिला एआईएमआईएम की तरफ से सुपर स्मेलटर कारखाने के गेट के सामने धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 16 नवंबर सुपर स्मेलटर कारखाने के गेट के सामने धरना प्रदर्शन किया जाएगा। ताकि आने वाले समय में किसी को लक्ष्मी देवी की तरह अपने हक से वंचित न होना पड़े। उन्होंने बताया कि एआईएमआईएम हमेशा लक्ष्मी देवी जैसे वंचित लोगों के साथ खड़ी रहेगी।