आसनसोल गौशाला में मनाया गया गोपाष्टमी का पर्व
आसनसोल । सनातन धर्म में गाय को काफी उंचा स्थान दिया गया है। सनातन धर्म को मानने वाले गाय को माता के रुप में पूजते हैं। यही वजह है कि हर साल कार्तिक महीने की अष्टमी को गौ माता की पूजा की जाती है जिसे गोपाष्टमी कहतें हैं। इस दिन गौशालाओं में जाकर श्रद्धालु गौ माता की पूजा करते है। उनको तिलक आदि लगाकर उनकी सेवा की जाती है।
इसके साथ ही गौ माता को फल मिष्ठान्न आदि खिलाया जाता है। शुक्रवार को पूरे शिल्पांचल में विभिन्न गौ शालाओं में कुछ इसी तरह के दृश्य देखे गए। एनएस रोड गौरमंडल रोड स्थित आसनसोल गौशाला में शुक्रवार सुबह श्रद्धालु पंहुचे और पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ गौ माता की सेवा की। उनके माथे पर तिलक लगाया गया साथ ही इस गौशाला में में रखी गई गायों को फल मिष्ठान्न आदि का भोजन कराया गया। इसके अलावा कल्ला इलाके में स्थित इंडियन ऑयल के नई गौशाला में भी
श्रद्धालुओं से गोपाष्टमी का पर्व मनाया। यहां भी सुबह से ही श्रद्धालुओं ने आकर गौ माता की सेवा की। इस मौके पर जगदीश प्रसाद, जगदीश शर्मा, अरुण शर्मा, सुरेन जालान, अनिल जालान, सियाराम अग्रवाल, मुन्ना शर्मा, कैलाश अग्रवाल, दीपक तोदी, हरिनारायण अग्रवाल, मनीष बागरिया, सुदीप अग्रवाल सहित अन्य मौजूद थे।