भाजपा मंडल 2 की तरफ से बंगाल में पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाने को लेकर किया गया प्रदर्शन
आसनसोल । भाजपा मंडल दो की तरफ से आसनसोल के आश्रम मोड़ स्थित पेट्रोल पंप पर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस संदर्भ में भाजपा जिला कन्वेनर शिवराम बर्मन ने कहा कि जिस तरह से केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी पर छुट देकर पेट्रोल की कीमतों में पांच रुपये और डीजल में दस रुपये की कटौती की है। वैसे ही पश्चिम बंगाल सरकार भी वैट में कमी लाए जिससे पेट्रोल डीजल की कीमतों में और कमी आए। उन्होंने कहा कि भाजपा शासित कई प्रदेशों की सरकारों ने वैट में कमी लाकर लोगों को राहत दी है। लेकिन पश्चिम बंगाल सरकार ऐसा नहीं करना चाहती क्यों कि उसे जनता की कोई फिक्र नहीं है। वहीं भाजपा मंडल 2 के अध्यक्ष सुदीप चौधरी ने कहा कि पहले टीएमसी पेट्रोल डीजल की कीमतों में वृद्धि के लिए केंद्र की मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराती थी। लेकिन आज जब मोदी सरकार ने एक्साइज ड्यूटी घटा दी तो अब ममता बनर्जी सरकार वैट कम क्यों नहीं करती। उन्होंने कहा कि अगर आज पश्चिम बंगाल में पेट्रोल डीजल सहित रोजमर्रा की चीजों की कीमतों में वृद्धि के लिए कोई जिम्मेदार है तो वह ममता बनर्जी हैं। इस मौके पर शिवराम बर्मन के अलावा ओबीसी के शंकर चौधरी, पूर्व पार्षद आशा शर्मा, प्रशांत चक्रवर्ती, सभापति सिंह, विनोद राजहंस, मधुसुदन दे, सुदीप्त राय, मनु मालाकार आदि उपस्थित थे ।