एआईएमआईएम पश्चिम बर्दवान जिला कमिटी की टीम ने किया सामडी इलाके का दौरा
बर्नपुर । पश्चिम बर्दवान जिला एआईएमआईएम के कन्वेनर दानिश अजिज के नेतृत्व में पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने हीरापुर थाना अन्तर्गत सामडी क्षेत्र का दौरा किया। इस संदर्भ में दानिश अजिज ने कहा कि एआईएमआईएम की टीम ने सामडी क्षेत्र का दौरा किया और मृत राजेश पाल के परिवार से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि ग्रेट ईस्टर्न पावर लिमिटेड के प्रबंधन ने राजेश पाल ही नहीं ऐसे 29 लोगों को काम से निकाल दिया है। राजेश इस सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पाए और उन्होंने आत्महत्या कर ली। दानिश अजिज ने पूछा कि ग्रेट ईस्टर्न पावर लिमिटेड प्रबंधन के कारण ही राजेश की मौत हो गयी। उन्होंने आरोप लगाया कि जिन लोगों से ग्रेट ईस्टर्न पावर लिमिटेड प्रबंधन ने अपने कारखाने के लिए जमीन ली थी उन्हीं को मार रही है। उन्होंने मृत के परिवार के साथ अपना पूर्ण सहयोग जताया और कहा कि अगर मृतक के परिवार को इंसाफ नहीं मिला तो एआईएमआईएम की तरफ से बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा। इस संदर्भ में कंपनी के ठेकेदार रवि तेज कुशबाश उर्फ सनी सिंह ने संबंधित व्यक्ति के दुखद निधन के बारे में जानकर दुख जताया। उन्होंने स्पष्ट किया कि कुछ बदमाशों द्वारा सरासर जबरन वसूली और उत्पीड़न के लिए मामले में कंपनी का नाम घसीटा जा रहा है। पूर्व में भी कुछ बदमाशों ने इस तरह के अवैध तरीके अपनाए हैं। उन्होंने बताया कि मृतक व्यक्ति के साथ उनका कोई संबंध नहीं है।