अंडाल में मनाया गया सहकारिता सप्ताह
अंडाल । पश्चिम बंगाल में कोआपरेटिव या सहकारिता का एक लंबा इतिहास रहा है । इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए शुक्रवार को अंडाल ब्लॉक के पथिकृत हाल में 68वां सहकारिता सप्ताह मनाया गया। जिससे सहकारिता के माध्यम से ब्लॉक के लोगों का विकास किया जा सके। इस अवसर पर पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, अंडाल ब्लॉक जिला परिषद नेता कंचन मित्रा, जिला महिला तृणमूल अध्यक्ष मिनती हाजरा सहित तमाम टीएमसी नेता मौजूद थे। पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने बताया कि पूरे देश के साथ साथ इस राज्य में भी सहकारिता सप्ताह चल रहा है। आज इसका छठा दिन है। अंडाल ब्लॉक में यह सहकारिता सप्ताह मनाया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि पश्चिमी बर्दवान जिला एक नया जिला होने के कारण यहां काफी कुछ नहीं है। वहीं कई चीजें संयुक्त रूप से हैं, इसलिए वह मंत्री से संपर्क कर यहां एक सहकारी प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने की अपील करेंगे। नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती ने कहा कि उन्होंने अंडाल के बीडीओ सुदीप्त विश्वास से इस बारे में बात की है और उन्होंने जगह देने का वादा किया है। अतः उन्हें आशा है कि मंत्री के सहयोग से शीघ्र ही यहां एक सहकारी प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित किया जायेगा।