शिल्पांचल में पूरी श्रद्धा के साथ मनाया गया गुरु नानक देव जी का प्रकाश उत्सव
आसनसोल । शुक्रवार को पूरे देश के साथ साथ शिल्पांचल में भी सिखों के पहले गुरु गुरुनानक देव जी का प्रकाश उत्सव धूमधाम से मनाया गया। आसनसोल के रामबन्धु गुरु नानक नगर में आसनसोल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से जगत गुरु नानक साहिब जी के पावन प्रकाश उत्सव पर भजन कीर्तन के साथ श्रद्धालुओं का समागम हुआ। आसनसोल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान अमरजीत सिंह भरारा ने कहा कि इस बार गुरु नानक साहिब जी के जन्म जयंती पर इतने संगतो अर्थात श्रद्धालुओं का जमावड़ा उनकी कल्पना से परे था। उन्होंने इसे गुरु जी का आशीर्वाद बताया। गुरु पर्व के ही दिन प्रधानमंत्री द्वारा 3 काले कृषि के कानूनों को रद्द करने के ऐलान की खुशी में बहुत बड़ी संख्या में लोगों ने इस समागम में हिस्सा लिया। इस समागम में गुरबाणी कीर्तन का आयोजन किया गया। हजूरी रागी आसनसोल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कुलबीर सिंह कीर्तनी जत्था के द्वारा कीर्तन किया गया। विशेष आमंत्रण पर आएं प्रचारक मंजी साहिब अमृतसर से जो कथा करते हैं जसविंदर सिंह सहूर ने गुरु नानक साहिब जी के इतिहास पर प्रकाश डाला और उनके आदर्शों पर चलने के लिए गुरबाणी के माध्यम से सब को प्रेरित किया। इसके बाद कीर्तनी जत्था मनप्रीत सिंह कानपुरी ने गुरबाणी का प्रवाह कीर्तन के द्वारा संगतों को निहाल किया। इस कार्यक्रम में राज्य के कानून और लोक निर्माण मंत्री मलय घटक भी आशीर्वाद लेने गुरु के द्वार पहुंचे। साथ में आसनसोल दुर्गापुर डेवलपमेंट अथॉरिटी के चेयर पर्सन तापस बनर्जी, आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, आसनसोल नार्थ ब्लॉक 1 तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष गुरदास चटर्जी चटर्जी भी मौजूद थे। फिर सभी को आसनसोल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से शॉल ओढ़कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम मंच का संचालन गुरुद्वारा के हेड ग्रंथि सुरजीत सिंह ने किया । साथ में 3 कृषि से काले कानून कानूनों को कराने का फैसला जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया है उससे खुशी दोगुनी हो गई। गुरु नानक जयंती पर प्रधानमंत्री द्वारा इस तरह का तोहफा दिया जाना काफी सराहनीय है, दूसरी तरफ शिल्पांचल के विभिन्न गुरुद्वारों में गुरु नानक साहिब जी के जयंती का पालन किया गया। नगर गुरुद्वारा दुर्गापुर बेनाचिटी गुरुद्वारा, जामुड़िया बाजार गुरुद्वारा, गोविंद नगर गुरुद्वारा, रेलपार गुरुद्वारा में भी गुरु नानक देव जी के 552वें जन्मोत्सव का भजन कीर्तन के साथ आयोजन किया गया।