राइजिंग आसनसोल की ओर से रेलपार में बांटे शीत वस्त्र
आसनसोल । सर्दी के मौसम के आने से पहले कई सामाजिक संस्थाओं द्वारा जरूरतमंदों में शीत वस्त्र बांटना शुरू हो जाता है। इसी क्रम में रविवार आसनसोल नगर निगम के 27 नंबर वार्ड अन्तर्गत रामकृष्ण डंगाल में राइजिंग आसनसोल की ओर से जरूरतमंदों में ठंड से बचाव के लिए शीत वस्त्र वितरण किया गया। यहां मुख्य अतिथि समाजसेविका चैताली तिवारी की उपस्थिति में 800 लोगों को शीत वस्त्र दिया गया। इसके पहले चैताली तिवारी को स्थानीय महिलाओं ने सम्मानित किया। उसके बाद उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की। इस अवसर पर राइजिंग आसनसोल की ओर से तृप्ति सिंह, गौरव गुप्ता, बंटी सिंह, विक्की प्रसाद, राहुल पासवान, अमरनाथ गुप्ता, चंदन पासवान आदि उपस्थित थे।