रॉक क्लाइंबिंग से जुड़े संगठन द पिकर्स ने मनाया अपना 37वां स्थापना दिवस
आसनसोल । रॉक क्लाइंबिंग से जुड़े संस्थान द पीकर्स की तरफ से रविवार को उनका 37वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर आसनसोल के पोलो मैदान के समीप स्थित उनके कार्यालय परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां पिकर्स के अध्यक्ष एसएन अग्रवाल, मुख्य सलाहकार पवन गुटगुटिया, वर्किंग प्रेसिडेंट सैकत
हाजरा ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके साथ ही उन्होंने पीकर्स के संस्थापक मिलन सेनगुप्ता की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इनके अलावा नीलय गांगुली, महादेव घोष, सजन जालूका, विद्युत बनर्जी, जयदीप मुखर्जी, संतोष दत्ता, साथी राय, गौरी दत्ता, चंदन कुंडू, पंपा हाजरा सहित दर्जनों सदस्य उपस्थित थे।
इस मौके पर यहां कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए कार्यक्रम के बारे में बताते हुए संगठन के मुख्य सलाहकार पवन गुटगुटिया ने कहा यह संगठन पिछले 37 वर्षों से आसनसोल शिल्पांचल के युवाओं को
रॉक क्लाइंबिंग और माउंटेनियरिंग का प्रशिक्षण देता आ रहा है। हर साल जय चंडी पहाड़ में जाकर रॉक क्लाइंबिंग की ट्रेनिंग दी जाती है। बीते साल भी आसनसोल शिल्पांचल के सैकड़ों बच्चों को रॉक क्लाइंबिंग की ट्रेनिंग दी गई थी।