बर्नपुर में टीएमसी शिक्षक संगठन की हुई जरूरी बैठक
बर्नपुर । बर्नपुर स्टेशन रोड स्थित टीएमसी पार्टी कार्यालय में मंगलवार एक जरूरी बैठक हुई। इस बैठक में तृणमूल उच्च माध्यमिक टीचर एसोसिएशन तृणमूल माध्यमिक टीचर एसोसिएशन और तृणमूल प्राथमिक टीचर एसोसिएशन शिक्षकों ने शिरकत की। मौके पर लोकसभा उपचुनाव को लेकर चर्चा की गई। यहां चुनाव के मद्देनजर प्रचार को लेकर और रणनीति तैयार की गई। इसके साथ ही टीम से प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा को विजयी बनाने की रूपरेखा भी तैयार की गई। अशोक रुद्रा ने कहा कि आने वाले लोकसभा उपचुनाव में टीएमसी प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए शिक्षक संगठन का हर सदस्य भरसक प्रयास करेगा। इसके साथ ही उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा के पक्ष में प्रचार कर उनको लोकसभा उपचुनाव में जीत दिलाने पर भी चर्चा की। अशोक रूद्र ने कहा कि चुनाव के दौरान ही उच्च माध्यमिक की परीक्षाएं भी चलेंगे। उन्होंने बताया कि सभी शिक्षक नियमों का बखूबी निभाएंगे। इस मौके पर अशोक रुद्रा के अलावा राजीव मुखर्जी, हिमाद्री शेखर पात्रा, डॉ. सुजात हुसैन, कलीमूल हक और रूपक राय आदि उपस्थित थे।