‘बिहारी 100’ बीमारी वाला बयान देश की एकता और अखंडता के लिए खतरनाक – सुरेन जालान
आसनसोल । बड़े दुर्भाग्य की बात है। हमारे बंगाल में लोकतंत्र के अधिकार के साथ पूरे भारतवर्ष में कोई भी व्यक्ति बिहारी एवं बाहरी नहीं है। फिर भी कुछ दिशाहीन नेता यह कहकर यूपी, बिहार एवं खासतौर से ‘बिहारी 100’ बीमारी वाला बयान कार्यक्रम में कह रहे है। यह बड़ी ही दुर्भाग्य जनक है। आसनसोल के व्यवसायी सह सामजसेवी सुरेन जालान ने इसका पूरा पूरा खंडन किया एवं ऐसे बयानों पर आक्रोश प्रकट किया। उन्होने कहा कि जो यह कह रहे कि बिहारी बिमारी होते हैं। वह डॉ. भीम राव अंबेडकर, देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने बिहारी को बिमारी बताने के बयान को दुर्भ्यागजनक कहा। उन्होंने इस बयान पर अपना असंतोष जताया। सुरेन जालान का कहना है कि ऐसा कहने वाले नेता देश वासियों को गुमराह कर रहें हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की बातें करने वाले देश के संविधान का अपमान कर रहे हैं। उन्होने इस तरह के बयान की कड़ी मजम्मत की और कहा कि इस तरह की बातें देश की एकता और अखंडता के लिए खतरनाक है।