लोकसभा उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस की जीत पक्की – मंत्री मलय घटक
आसनसोल । आसनसोल के कल्याणपुर हाउसिंग स्थित शुभम मैरेज हॉल में रविवार को तृणमूल कांग्रेस की ओर से कर्मी सभा की गई। कर्मी सभा के उपरांत मंत्री मलय घटक ने पत्रकारों को विश्वास जताया कि बीते दो बार के लोकसभा चुनाव में क्या नतीजे आए हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। इस बार के लोकसभा उपचुनाव में जीत टीएमसी को ही मिलेगी। उन्होंने कहा कि यहां पर कर्मी सभा हुई। आज से ही लोकसभा उपचुनाव के लिए आधिकारिक रूप से टीएमसी मैदान में उतर गई। आज ही टीएमसी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा आसनसोल आ जाएंगे और कल वह अपना नामांकन दाखिल करेंगे। उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि बीते नगर निगम चुनाव में जिन 91 वार्डों में टीएमसी को जीत मिली थी। आने वाले लोकसभा उपचुनाव में उन वादों में टीएमसी को जीत तो मिलेगी ही जिन वार्डों में टीएमसी जीतने में नाकाम रही थी। उन वादों में भी टीएमसी को बढ़त मिलेगी। वहीं अग्निमित्रा पाल द्वारा शत्रुघ्न सिन्हा को आसनसोल में बाहरी कहे जाने पर मलय घटक ने कहा कि कोई जाकर भाजपा वालों से यह पूछे कि गुजरात के रहने वाले नरेंद्र मोदी जब बनारस से चुनाव लड़ते हैं तो क्या वह बनारस के लिए बाहरी है।