विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने भाजपा वोटरों को धमकाने का दिया फरमान, जितेंद्र तिवारी ने किया पलटवार
आसनसोल । आसनसोल लोकसभा उपचुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से करवाने के लिए बड़ी संख्या में अर्द्ध सैनिक बलों को आसनसोल में लाया गया है। हालाकि भाजपा अभी भी इसे खुश नहीं है और वह इसे भी ज़्यादा केंद्रीय सुरक्षा बल की मांग कर रही है। इसी बीच पांडवेश्वर के विधायक नरेन्द्र नाथ चक्रवर्ती का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह टीएमसी कर्मियों को भाजपा वोटरों को धमकाने की हिदायत देते दिख रहें हैं। नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती ने अपने विधनसभा कार्यालय में टीएमसी कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि जो कट्टर भाजपा समर्थक हैं उनको दबाया नहीं जा सकता। उनको धमकाने की जरूरत है। विधायक ने टीएमसी कर्मियों को कहा कि वह ऐसे कट्टर भाजपा समर्थकों से मिलें और उनको बोलें कि अगर वह मतदान के लिए गए तो मान लिया जाएगा वह भाजपा के पक्ष में वोट डालने गए थे। ऐसी हालत में चुनाव के बाद उनका क्या होगा या वह कहां रहेंगे यह खुद सोच लें।
लेकिन अगर वह वोट डालने नहीं जाते तो कोई मसला नहीं। वह आराम से रहें, अपना काम करें, रोजगार करें टीएमसी लोग उनके साथ हैं। नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती के इस बयान पर पलटवार करते हुए पांडवेश्वर के पूर्व विधायक सह भाजपा जिला संयोजक जितेंद्र तिवारी ने कहा कि उनकी इस बात से साबित हो गया है कि अगर भाजपा समर्थक वोट डाल पाएं तो भाजपा की जीत निश्चित है। उन्होंने नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती को सलाह देते हुए कहा कि इस तरह की बातें न कहें तो अच्छा है क्योंकि वह जिनके शिष्य हैं वह अनुब्रत मंडल बहुत जल्द सलाखों के पीछे जाने वाले हैं। उन्होने कटाक्ष करते हुए कहा कि कहीं जेल में अनुब्रत मंडल के साथ लूडो खेलने के लिए नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती को भी अंदर न जाना पड़े। इस संबंध में नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि भाजपा उन्हें बदनाम करने के लिए इस प्रकार का फर्जी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में छोड़ी है। इसकी शिकायत थाना में की जाएगी।