केंद्रीय सुरक्षा बल का रूट मार्च शुरू
सालानपुर । आगामी आसनसोल लोकसभा उपचुनाव 12 अप्रैल को होना है। लोकसभा उपचुनाव के शांतिपूर्ण तरीका से कराने को लेकर सोमवार केंद्रीय सुरक्षा बल आसनसोल पहुंची। मंगलवार चौरांगी फांडी क्षेत्र के विभिन्न गांवों में रूट मार्च किया। इस रूट मार्च का उद्देश्य आगामी लोकसभा उपचुनाव प्रक्रिया को सुचारू और शांतिपूर्ण ढंग से पूरा करना है। आसनसोल लोकसभा उपचुनाव मे चुनाव सुरक्षा केंद्रीय बलों की 116 कंपनियों को तैनात करने का फैसला किया क्योंकि शांतिपूर्ण मतदान के लिए हर बूथ पर केंद्रीय बल तैनात रहेंगे, या करीब साढ़े छह हजार राज्य पुलिस आ रहे हैं। मंगलवार सुबह से ही केंद्र बल रूट मार्च शुरू कर दिया। बराकर के विभिन्न इलाकों में केंद्रीय सुरक्षा बल जवानों के रूट मार्च किया। केंद्रीय सुरक्षा बल इसी दौरान लोगों से बातचीत की। वहीं केंद्रीय बलों के 24 सशस्त्र जवानों को रखने का निर्णय लिया गया है, ईवीएम के स्ट्रांग रूम में भी केंद्रीय बल रहेगा।