दिवंगत समाजसेवी सुब्रत चटर्जी के 64वें जन्मदिन पर लगाया गया रक्तदान शिविर
आसनसोल । दिवंगत समाजसेवी और उद्योगपति सुब्रत चटर्जी(ब्लू चटर्जी) के 64वें जन्मदिन के मौके पर सोमवार पीसी चैटर्जी मार्केट के सामने एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। चैटर्जी परिवार की तरफ से और पानागढ़ वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के सहयोग से यह पहला रक्तदान शिविर लगाया गया। मौके पर 60 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। इस मौके पर चैटर्जी परिवार की तरफ से सौमेन चटर्जी दिवंगत सुब्रतो चटर्जी के बेटे शंकर चटर्जी उर्फ रिजु उनकी बेटी आबृता चैटर्जी, सुब्रता चैटर्जी के भाई सलिल चैटर्जी सहित परिवार के अन्य सदस्य गण भी उपस्थित थे। इनके अलावा आसनसोल चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, सचिव शंभूनाथ झा, उपाध्यक्ष सतपाल सिंह कीर भी उपस्थित थे। रक्तदान शिविर का उद्घाटन दिवंगत सुब्रत चटर्जी की पत्नी उमा चटर्जी उनके बेटे शंकर चटर्जी, भतीजे सौमेन चटर्जी आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल और सचिव शंभूनाथ झा ने संयुक्त रूप से किया। इससे पहले सभी ने दिवंगत सुब्रत चटर्जी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर उनके बेटे शंकर चैटर्जी उर्फ रिजु ने कहा कि उनके पिता सुब्रत चैटर्जी हमेशा सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाते थे। उन्होंने कहा कि उनके पिता का मानना था कि हर एक उद्योगपति को समाजसेवा में सम्मिलित होना ही चाहिए। क्योंकि जो सक्षम है यह उनकी नैतिक जिम्मेदारी है कि वह समाज के लिए कुछ करें जिससे हमारा समाज जीने के लिए एक बेहतर स्थान बना सके।