टीएमसी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में आश्रम मोड़ से निकाली गई रैली
आसनसोल । 12 अप्रैल को आसनसोल लोकसभा उपचुनाव के लिए मतदान होगा। उससे पहले सभी सियासी दलों की तरफ से जोर शोर से चुनाव प्रचार किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार आसनसोल के आश्रम मोड़ से गिरजा मोड़ तक टीएमसी युवा और छात्र परिषद की तरफ से एक रैली निकाली गई। इस रैली में राज्य के कानून और लोक निर्माण विभाग के मंत्री मलय घटक, पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष और आसनसोल के मेयर बिधान उपाध्याय, युवा टीएमसी अध्यक्ष कौशिक मंडल, पार्षद बबिता दास, अशोक रुद्र सहित तमाम टीएमसी नेता कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे।। ढोल ताशे लेकर टीएमसी कार्यकर्ता और समर्थक रैली में आगे बढ़े और आने वाले 12 अप्रैल के लोकसभा उपचुनाव में शत्रुघ्न सिन्हा को जीत दिलाने के लिए लोगों से अनुरोध किया। इस मौके पर मंत्री मलय घटक ने कहा कि आज इस रैली के दौरान जो जनसैलाब और जनता का उत्साह दिख रहा है उसे साफ जाहिर होता है कि इस बार आसनसोल की जनता ने टीएमसी के पक्ष में मतदान करने का मन बना लिया है। लोकसभा उपचुनाव में इस बार एक नया इतिहास रचा जाएगा। पहली बार यह सीट टीएमसी की झोली में आएगी। उन्होंने कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा जैसा उम्मीदवार आसनसोल की जनता के लिए बिल्कुल मुफीद है। क्योंकि यह वह शख्स हैं जिन्होंने भाजपा में रहते हुए भी भाजपा की जन विरोधी नीतियों का विरोध किया था। उन्होंने कहा कि अगर शत्रुघ्न सिन्हा यहां से चुने जाते हैं तो वह बुलंद आवाज में संसद में आसनसोल की समस्याओं को उठाएंगे जिससे आसनसोल के साथ केंद्र सरकार जो सौतेला व्यवहार करती है वह समाप्त हो पाएगा।