भुइयां समाज की ओर से टीएमसी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा की जीत निश्चित करने के लिए निकाली गई रैली
आसनसोल । 12 अप्रैल को होने वाले आसनसोल लोकसभा उपचुनाव को लेकर टीएमसी की तरफ से जोर शोर से प्रचार किया जा रहा है। दरअसल आसनसोल एक ऐसी सीट है जिस पर कभी भी टीएमसी का कब्जा नहीं रहा। इस बार टीएमसी से आसनसोल को जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। यही वजह है कि रोजाना टीएमसी के कद्दावर नेता लोगों तक अपनी बातों को पहुंचाने के लिए रोड शो और सभाएं कर रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार मंत्री मलय घटक के नेतृत्व में भुइयां समाज के प्रतिनिधियों को लेकर एक विशाल रैली निकाली गई। रैली आश्रम मोड़ से शुरू होकर जीटी रोड होकर आसनसोल नगर निगम तक गई। यहां टीएमसी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के अलावा बड़ी संख्या में भुइयां समाज की महिलाएं और पुरुष शामिल थे। भुइयां समाज की तरफ से सिंटू भुईयां, मोनू भुंईया, अशोक मांझी, अजय भुंईया, जीतू भुंईया आदि उपस्थित थे। इस मौके पर मंत्री मलय घटक ने कहा कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में जिस तरह से समाज के सभी वर्गों की तरक्की और विकास हुआ है। वह अभूतपूर्व है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ या समाज के लोगों को ही मिला है। उन्होंने सबसे आने वाले लोकसभा उपचुनाव में टीएमसी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में मतदान करने की अपील की। ताकि केंद्र सरकार जिस तरह से आसनसोल का वंचित कर रही है, उसका जवाब दिया जा सके।