जुबली मोड़ के पास नाका चेकिंग के दौरान 8 लाख 38 हजार बरामद
आसनसोल । आसनसोल लोकसभा उपचुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन की तरफ से सभी प्रकार की तैयारियां की जा रही है। जैसे चुनाव से पहले या चुनाव के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो। यही वजह है कि आसनसोल लोकसभा केंद्र के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर विभिन्न थानों की तरफ से नाका चेकिंग की जा रही है। आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत जुबली मोड़ पर नाका चेकिंग के दौरान 8 लाख 38 हजार रुपया बरामद किया गया। इस संदर्भ में एसीपी सेंट्रल मानवेन्द्र दास ने बताया कि मकरध्वज नामक एक व्यक्ति सृष्टि नगर से यह रकम अपने कारखाने में ले जा रहा था।
उन्होंने बताया कि इस रकम को जप्त कर लिया गया है और मनी रिलीजिंग कमेटी के पास भेज दिया गया है। अगले 7 दिनों के अंदर उस व्यक्ति को इस पैसे के एवज में वैध दस्तावेज पेश करने होंगे। ताकि उसको यह पैसा लौटाया जा सके। उन्होंने कहा कि जब इस रकम को जब्त किया गया था। उस अभियान के दौरान पुलिस आब्जर्वर सुनील कुमार मौके पर मौजूद थे।